WhatsApp New Update : Edit Message का फीचर, 15 मिनट तक एडिट हो सकेंगे मैसेज ऐसे करें इस्तेमाल
WhatsApp New Updateदोस्तों सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी अच्छी खुशखबरी आई है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की तरफ से यह बड़ा अनाउंसमेंट किया गया। व्हाट्सएप ने अपना टीचर भी जारी किया कि जल्द ही आ रहा है। इस टीचर में कुछ अंग्रेजी में और अलग-अलग भाषाओं में लिखे हुए शब्दों को गलत शब्दों को सही किया जा रहा यह दिखया गया है। इसका मतलब यह है दोस्तों कमिंग सून व्हाट्सएप एडिटिंग फीचर। जी हाँ अब आप व्हाट्सएप में भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर पाएंगे यानी कि बदल पाएंगे वापस उसे एडिट करके रीसेंड कर पाएंगे। अगले कुछ ही सप्ताह में आप को व्हाट्सएप में नया फीचर मिल जाएगा। अधिकारिक तौर पर ये मार्क जुकरबर्ग की तरफ से यह ऐलान किया गया। मैसेज को एडिट कैसे करना है इसके कुछ टिप्स भी यहां दिया जिस किसी भी मैसेज को आप एडिट करना चाहते हो, उसके ऊपर लॉन्ग प्रेस टच रखोगे आप तब जो ऑप्शन खुल कर आते हैं इनमें कॉपी, फॉरवर्ड, रिप्लाई यहां पर आपको एक एडिट ऑप्शन पर मिलेगा पेंसिल के आइकन का तो एडिट बटन पर जैसे आप टच करो कि आपका मैसेज वापस भेजा हुआ मैसेज भी एडिटेबल मोड में हो जाएगा और उसे आप करेक्ट करके वापस रीसेंट कर पाओगे। हालांकि उस मैसेज पर एक लेबल लिखा हुआ होगा एडिटेड जैसे फॉरवर्डएड मैसेज पर छोटा सा मैसेज लिखा होता है फॉरवर्डएड। अच्छा इससे पहले हाल ही में आपको बताया था व्हाट्सएप में चैट लॉक फीचर रोल आउट करने की भी घोषणा की थी। जिसके तहत आप केवल उसी पार्टिकुलर यूजर कि जैसे आपके फोन में 10 नंबर है तो आप चाहते दो नंबर की ऐसी व्हाट्सएप चैट है जिन्हें आप लॉक करना चाहते हैं तो पूरे व्हाट्सएप पर लॉक लगाने की जरूरत नहीं है। आप पर्टिकुलर उन नंबर की चैट पर लॉक लगा पाएंगे। केवल उन्हीं मैसेज को लॉक कर पायेंगे जिन्हे आप करना चाहते हैं। पूरे एप पर लॉक लगाने की अब जरूरत नहीं होगी तो यह लॉक फीचर भी रोल आउट हो चुका और इसके साथ ही जल्दी व्हाट्सएप में एडिट मैसेज फीचर भी आएगा। |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
Sarkari Result Tools |
Click Here |
||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Advertisement