UP Free Tablet / Smartphone Yojana 2022(Uttar Pradesh Government)Yojana Name – UP Free Smart Phone / Tablet Yojana Class 10th nd 12th (Only For UP Students)यूपी फ्री टैबलेट / स्मार्टफोन योजना 2022 की तयारी एक बार फिर शुरू हो चुकी है, मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार 9 लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जायेगा. इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें SarkariExam.com के साथ। |
|||||
IMPORTANT DATESStarting Date for Distribution – From 25th December 2021 |
APPLICATION FEEFree |
||||
Download Mobile Appउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री लैपटॉप वितरण योजना की शुरुआत की गई हैं इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के स्नातक, तकनीकी शिक्षा में बीटेक, पालिटेक्निक, चिकित्सा शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े 68 लाख छात्रों को राज्य सरकार पात्रता के हिसाब से टैबलेट / स्मार्टफोन वितरित करेगी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले घोषणा की थी कि प्रदेश के 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंगे. कोरोना काल में डिजिटल एजुकेशन की महत्ता को देखते हुए योगी सरकार ने यह घोषणा की थी. सीएम योगी ने अब इस योजना की दोबारा समीक्षा कर ली है. सभी जनपदों के पदाधिकारियों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का काम तेज करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में तीन महीने से स्मार्टफोन-टैबलेट का इंतजार कर रहे छात्रों को जल्द राहत मिलने वाली है। । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए किया एक बार फिर किया बड़ा ऐलान. प्रदेश में बीजेपी सरकार की फिर से वापसी के बाद स्मार्टफोन के छात्रों के बंटने का रास्ता साफ हो गया है। पिछले सत्र में पंजीकृत 78 हजार स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन-टैबलेट के लिए चुना गया था। दिसंबर में मात्र तीन सौ स्टूडेंट को फोन बांटते हुए शुभारंभ कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद आचार संहिता में प्रक्रिया रोक दी गयी थी। और वहीँ अब प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि इस बार सरकार 2.0 के पहले 100 दिनों में 9 लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफ़ोन बांटे जाएंगे. सरकार ने योजना की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में युवाओं और छात्रों को चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया है. अब जल्द ही टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का काम बड़े पैमाने पर शुरू होगा. इन्हें मिलेगा टेबलेट / स्मार्टफोन – उन छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट वितरित किये जायेंगे जो कि यूपी में तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और प्रोफेशनल कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि, स्मार्टफोन उन विद्यार्थियों को दिए जाएंगे जो कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल वाले छात्रों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. जैसा की बताया जा रहा है कि सभी कॉलेज की तरफ से पात्र विद्यार्थियों की लिस्ट प्रशासन को सौंप दी गयी है एवं सत्र 2021-22 में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स इस योजना के पात्र होंगे. Register For UP Free Tablet / Smartphone Yojana 2021Eligibility (Qualification) – यूपी फ्री टैबलेट / स्मार्टफोन योजना 2021 के लिए अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं और 12वीं न्यूनतम 65% अंक के साथ पास होना चाहिए । इसके साथ ही जिन छात्रो ने मान्यता प्राप्त संस्था से पॉलिटैक्निक, आईटीआई, डिप्लोमा की है और वो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है तो वो सभी यूपी फ्री टैबलेट / स्मार्टफोन योजना 2021 के लिए पात्र होंगे। How to Check Status? – Candidates who have enrolled for the aforesaid scheme can check their status through link provided below or they can also apply through official site of the Government of Uttar Pradesh by following these simple steps : 1. Applicants have to check the Important Links section below : ii) Here, they have to click on the link provided against the Check Status iii) After clicking on the link, a new page will be opened. iv) Select / Enter the following detail to proceed further: University / Board / Society / Council Enrollment Number & Captcha v) Then Submit the details. vi) Now, the current status of your application will be displayed at the bottom of the page. Get Free Mock Test For Your Exam“मै वादा करता हूँ सरकारी नौकरी पाने के पश्चात पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूँगा/ करुँगी |” |
|||||
Important Links |
|||||
Check Status |
Click HereDownload App |
||||
Download Source |
Click Here |
||||
Join Our Telegram Channel |
Join Here |
||||
Download Mobile App |
Click Here |
||||
अब Jobs की अपडेट पाईये Instagram पर |
Follow Here |
||||
Resize Photo & Photo Sign Joiner |
Click Here |
||||
Official website |
Click Here |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
Download Mobile App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Note: All informations like Government Recruitment, Admission Forms, Admit Card, Result, Answer Key, Syllabus etc. are collected using data drawn from various paltforms ( respective official website, news media, social media & other platforms available on the internet ). The details provided here are on the basis of information collected from the above mentioned platforms, So Candidates are advised to must refers to the information available on official website only. We welcome all corrections and feedback using the button below.
Advertisement
a