Train Cancelled : 500 ट्रेनें कैंसिल, यूपी-बिहार और पंजाब जाने से पहले जरूर चेक कर लें , हैरान करने वाली लिस्टTrain Cancelled :यदि आपका भी आज ट्रेन से सफर करने का प्रोग्राम बना रखा तो पाने घर से स्टेशन तक निकलने से पूर्व एक बार अवश्य भारतीय रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर अपनी ट्रेन का स्टेटस अवश्य देख लें. ऐसा इसलिए बताया जा रहा है इंडियन रेलवे ने आज के दिन यानि की गुरुवार, 16 फरवरी को पूरे भारत मे करीब 517 ट्रेनें रद्द कर दिया हैं. इसमे से देखा जाय तो सबसे ज्यादा यूपी, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चलने वाली और ट्रेनों को ही केंसल कर दिया गया है। on sarkariexam.com
Train Cancelled: भारत के 55 ट्रेन आज निरस्तताजा जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे द्वारा आज पूरे भारत मे करीब 459 ट्रेनों को पूरी तरह केन्सल कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ आज 58 ट्रेनों को आंशिक रूप से केन्सल कर किया गया है. भारतीय रेलवे के द्वारा आज करीब 13 ट्रेनों से ज्यादा के समय में बदलाव हुआ है। पूरे भारत मे आज से डायवर्ट की गई ट्रेनों की संख्या भी 33 से बढ़कर के अब 55 हो गई है।भारत मे रेलवे के द्वारा आज रद्द की गई ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं।on sarkariexam.com Download SarkariExam Mobile AppTrain Cancelled: लिंक से जाने ट्रेन का स्टेटसहम आपको भारतीय रेलवे की वेबसाइट से ट्रेन का स्टेटस पता करने का तरीका बता रहे हैं।आपकी सुविधा के लिए यह निर्देश दिया जा रहा है कि आपको आज ट्रेन से सफर करना है तो स्टेशन जाने से पहले अपने ट्रेन की स्टेटस अवश्य चेक कर लें ।भारतीय रेलवे के आज की तारीख मे , आंशिक रूप से रद्द और रूट डायवर्ट की गई ट्रेनों की जानकारी रेलवे और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दिया गया है है। आप अपने रद्द की गई ट्रेनों की समस्त जानकारी एनटीईएस एप पर भी देख सकते है। आपको बता दें कि किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes से या आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list के लिंक पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। जा सकता है। on sarkariexam.com
Train Cancelled: नीचे दिए गए स्टेप से जानेट्रेन की स्टेटस की सटीक जांच करने के लिए पर जाएं। इसके बाद अब कैप्चा भरें।अब आपको असाधारण ट्रेनों का विकल्प दिखाई देगा।असाधारण ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें।यहां कैंसिल, री-शेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों का विकल्प मिलेगा।इन पर क्लिक कर आप रद्द, रीशेड्यूल और डायवर्ट की गई ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं।ट्रेन असाधारण जानकारी पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसकी स्थिति की जांच कर सकते हैं। Download SarkariExam Mobile App |
|||||
Important Links |
|||||
Check Train Cancelled List |
CLICK HERE |
||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Advertisement