Traffic New Rule 2023 : जान ले ये नियम वरना हेलमेट के बावजूद कटेगा 2000 का चालान
Traffic New Rule Update 2023 :सरकार ने ऐसे- ऐसे ट्रैफिक नियम बना कर रखें है, जिसका पालन नहीं करने पर हजारों रुपए का चालान कट सकता है। वही ये नियम समय के हिसाब से अपडेट किए जाते हैं, जिससे सड़क पर गाड़ी को चालने पर सुरक्षित आवागवन किया जा सके। वही ऐसे ट्रैफिक नियम को नहीं जानने और पालन करने पर आप का हजारों रुपए का चालान हो सकता है। ऐसे लोग जो बाइक को चलाते हैं तो ये खबर खास होने वाली हैं, क्योंकि यहां पर अगर आप हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे हैं तो भी आपका 2,000 रुपये तक का चालान कट सकता है। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। दरअसल आप को बता दें कि, केन्द्र सरकार ने ट्रैफिक रुल्स के उल्लंघन को रोकने और रोड़ एक्सीडेंट में मौतों को कम करने के लिए मोटर वाहन अधिनियम, 1998 के प्रावधानों में अपडेट किया है। जिससे इस नए मोटर वाहन अधिनियम जरुरी बदलाव किए गए हैं, जो समय के हिसाब से जरुरी हो गए थे। Traffic New Rules 2023दरअसल आप को बता दें कि, केन्द्र सरकार ने ट्रैफिक रुल्स के उल्लंघन को रोकने और रोड़ एक्सीडेंट में मौतों को कम करने के लिए मोटर वाहन अधिनियम, 1998 के प्रावधानों में अपडेट किया है। जिससे इस नए मोटर वाहन अधिनियम जरुरी बदलाव किए गए हैं, जो समय के हिसाब से जरुरी हो गए थे। आप को बता दें कि बाइक को चलाते समय लोग गलती करते हैं, जिससे हेलमेट पहने हुए बाइक चालते समय उसकी स्ट्रिप खुली रखते है, जिससे मोटर वाहन अधिनियम में नए नियमों के तहत हेलमेट पहलने में गलती करने पर 194D में 1,000 रुपये का चालान काटने का प्रावधन किया गया है। Download SarkariExam Mobile AppTraffic New Rules 2023 : इस गलती पर कटेगा 20 हजार का चालानअक्सर देखने में आता है कि लोग अपने गाड़ी में सीटों के अतिरिक्त सवारी या माल को भर लेते हैं, जिससे नए नियमों इसका भी भारी भरकम जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। आप को बता दें कि नए ट्रैफिक नियमों के तहत अब किसी भी सवारी वाहन में परमिट से अधिक सवारी बैठाने और माल गाड़ी वाहन में ओवरलोडिंग करने पर सीधे 20,000 रुपये का भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा। नोट- ये सभी जानकारी न्यूज़ मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से एकत्र किया गया है, आप सभी किसी भी आवेदन के लिए official वैबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है। Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Advertisement