Today Breaking News : आज 15 मई 2023 के मुख्य समाचार बड़ी खबरें
Today Breaking Newsखबर 1 – संक्रांति पर्व 15 मई को सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेगा पर आज के दिन करीब 4 घंटे का पुण्य काल रहेगा। अक्षय पुण्य के लिए नाम दान का विशेष महत्व है। सुबह 4:00 से लेकर 11:58 तक बहुत ही शुभ समय रहने वाला है।
खबर 2 – मोबाइल सेक्टर में नई क्रांति आने वाली है। सरकार देश भर में लांच करने जा रही स्पेशल ट्रैकिंगसिस्टम इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया तो आपको पछताना नहीं पड़ेगा। सरकार एक नया पोर्टल लांच करने जा रही जिसके जरिए आप अपनी चोरी हुई है। मोबाइल फोन के साथ – साथ सिम कार्ड को भी ब्रेक कर पाएंगे। जी हां, ठीक परसों के दिन यानी कि 17 मई को मोदी सरकार की तरफ से संचार साथी पोर्टल लांच किया जाएगा जिसके जरिए आप चोरी हुई है या गुम हुएमोबाइल फोन को ब्लॉक कर पाएंगे। ट्रैक करवाएंगे या ताकि फोन का आईएमईआई नंबर बदलने पर भी यह सिस्टम काम करेगा। बड़ा ही स्ट्रांग और एडवांस सिस्टम बनाया गया है। इस पोर्टल का एड्रेस है दोस्तों संचार ।
खबर 3 – कर्नाटक चुनाव में हार के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया कर्नाटक के डीजीपी को सीबीआई डायरेक्टर बना दिया। चुनाव नतीजों के ठीक अगले ही दिन सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया। खबर 4 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट एनजीए में घूमने के लिए पहुंचे मन की बात। 100 एपिसोड की टीम पर एक एग्जिबिशन प्रोग्राम रखा गया और इसमें पीएम मोदी घूमने के लिए गए। यहां कलाकारों से उन्होंने बातचीत भी की। कुछ अनोखी कलाकृतियों की तस्वीरें भी आप देख सकते हैं। बहुत ही अद्भुत पेंटिंग्स और कलाकृतियों को देखा। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय आईएएस का दौरा किया। खबर 5 – वही देखे गृह मंत्री अमित शाह जी सेटिंग पर सोमवार को करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आज 15 मई को यह कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। खबर 6 – हिंदुस्तान के लिए बड़े गर्व की बात है। दोस्तों आत्मनिर्भर भारत की पहचान आईएस मोर गांव से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल दुश्मनों के कई तरीकों से छक्के छुड़ाने में सक्षम है तो आखिरकार हिंदुस्तान की एक ओर पावरफुल मिसाइल की टेस्टिंग कामयाब रही। अमल बार मिसाइल को हवा में इसने मार गिराया। शिव का 75% हिस्सा हमारे देश में ही बना हुआ है और इतना ही नहीं देखी। आप तो डिफेंस के सेक्टर में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से भी बड़ा। फैसला लिया गया आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत अब हमारे देश में लगभग 958 इंडियन आर्मी। और अच्छी बात है कि इससे भारत में ही लोगों को रोजगार मिलेगा। खबर 7 – सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि रोड घोषित करने से पहले गद्दारों की सुनना जरूरी नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी बैंक खाते से धोखाधड़ी करता है जैसे कि लोन लेने के बाद चुका था नहीं है तो बैंक खाते को धोखाधड़ी वाला खाता है ना कि फ्रॉड अकाउंट घोषित करता है। भाई तो सुप्रीम कोर्ट का इस पर कहना कि इसके लिए जरूरी नहीं कि वह इस बारे में आप की सफाई भी सुने लगे। खबर 8 – कामगारों को अब नहीं किया जाएगा। निजी अस्पतालों में रेफर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से नए आदेश जारी कर दिए। आदेशों के तहत अब हमारे देश में हजारों काम करो और उनके आश्रितों को बीमारी के दौरान सरकारी चिकित्सा संस्थानों में ही उपचार के लिए रेफर किया जाएगा। प्राइवेट अस्पताल में रेफर नहीं किया जाएगा। खबर 9 – कंपनी का इंश्योरेंस बीमा बगैरा को लेकर बड़ा अपडेट है। दोस्तों अब हेल्थ इंश्योरेंस में शेरो गेसी और बचपन का ट्रीटमेंट भी शामिल होगा। इरडा की तरफ से सभी कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस करवा रखा मतलब किसी महिला ने शेरो गेसी समेत पांच फल वगैरा का इलाज भी हेल्थ इंश्योरेंस यानी कि स्वास्थ्य बीमा में होगा। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा की ओर से देश की सभी बीमा कंपनियों को यह निर्देश जारी कर दिए। खबर 10 – सेबी की तरफ से भी एक नया नियम बनाया गया अब बच्चों के नाम पर स्वयं के बैंक खातों से निवेश कर सकेंगे। पेरेंट्स यानी कि माता-पिता या कानूनी अभिभावक है। जल्द ही अपने बच्चों के लिए म्यूचल फंड योजनाओं में अपने खुद के बैंक खातों से निवेश करेंगे। बाकी अभी मतलब जैसे बचाकर 18 साल का नहीं हुआ। तब तक वह मुचल फंड वगैरा स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं कर पाता। लेकिन अब जो बच्चे के माता-पिता है ना वह बच्चे के नाम से इस तरह के निवेश कर पाएंगे। मार्केट रेगुलेटर सेबी की तरफ से संबंध में नए नियम बनाए जा रहे हैं और यह नया नियम 15 जून से ही लागू होगा। यानी बच्चों के पेरेंट्स अपने बच्चों के नाम पर विचार फंड योजनाओं में 15 जून से निवेश कर पाएंगे। खबर 11 – अब 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स करने वाले छात्र डायरेक्टली पीएचडी में एडमिशन ले सकेंगे। पारंपरिक पैटर्न को बदला जाएगा। मतलब कि पहले ग्रेजुएशन उसके बाद मास्टर डिग्री ली जाती है। उसके बाद पीएचडी की जाती है रिचार्ज और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया। खबर 12 – केदारनाथ जाने वाले लोग बाबा बाबा के भक्तों को 12 ज्योतिर्लिंग को एक साथ दर्शन करने का मौका मिलेगा क्योंकि केदारनाथ में संग्रहालय बनाया जाएगा। जहां देशभर के जो 12 महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग है उनके एक साथ एक ही जगह आप दर्शन कर पाएंगे
|
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
Sarkari Result Tools |
Click Here |
||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Advertisement