<< Home

Post Date:

3:27 pm

Untitled

Today Breaking News : आज के मुख्य समाचार 2000 के नोट बदलने पर देना होगा ID प्रूफ

Today Breaking News : आज के मुख्य समाचार 2000 के नोट बदलने पर देना होगा ID प्रूफ

 

Today Breaking News

आज के मुख्य समाचार में देश भर की तमाम बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं……

खबर 1 – आज मंगलवार को अंगारक चतुर्थी हैं। 23 मई को गणेश जी के साथ हनुमान जी और मंगल ग्रह की पूजा का भी शुभ योग बना। शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाना भी आज अत्यंत शुभ रहेगा।

 

खबर 2 – 2000 के नोटों को बैंक में बदलने के मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगा दी गई। भाजपा नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील दायर करते हुए डॉक्यूमेंट के बिना बैंक में नोट बदलवाने पर रोक लगाने की याचिका लगाई है। क्योंकि हाल ही में आपको बता भी एक-दो दिन पहले एसबीआई ने नोटिस जारी किया था ना कि 2000 का नोट बदलने के लिए किसी भी तरह की आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ेगी। ना ही कोई फॉर्म भरना होगा तो दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। बिना आईडी के बिना डॉक्यूमेंट के नोट नहीं बदले चाहिए। अब देखते हैं हाई कोर्ट का क्या फैसला आता है।

[widget id=”custom_html-2″]

 

खबर 3 – ₹2000 के नोटों के बंद करने की घोषणा के बाद से ही दो 2000 के नोट लेकर लोग पेट्रोल डीजल भी ज्यादा खरीद रहे हैं। इसके चलते पेट्रोल पंप फ्यूल पर भी नगद बिक्री बढ़ गई है।

खबर 4 –  नोटबंदी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जो प्रधान सचिव थे नृपेंद्र मिश्रा उन्होंने भी एक बड़ा खुलासा किया कि ₹2000 का नोट लाने के पक्ष में ही नहीं थे। पीएम मोदी यानी कि जब 2016 में नोटबंदी हुई थी ना तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह नहीं चाहते थे कि 2000 का नोट लाए जाएं। यहां तक कि पीएम मोदी ने खुद कहा था कि इससे जमाखोरी बढ़ेगी। भ्रष्टाचार बढ़ेगा, लेकिन उनकी इच्छा नहीं होने पर भी अनुमति दी गई।

खबर 5 – अभी मार्केट में यह भी चर्चा चल रही कि ₹2000 का नोट बंद होने के बाद क्या ₹1000 का नोट वापस आ सकता है या नया ₹1000 का नोट आ सकता है। इस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का आरबीआई का क्या प्लान है तो दोस्तों इस पर भी कल आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भले ही ₹2000 के नोट वापस लिए जाने, लेकिन फिलहाल रिजर्व बैंक का ₹1000 की नई नोट लाने की कोई योजना नहीं है कोई प्लान नहीं है।

खबर 6 – आरबीआई एक सुविधा यह भी दे दिए है की ₹2000 के नोटों को आप घर बैठे ही बदलवा सकते हैं। बैंक मित्रों के जरिए भी आरबीआई ने नोटों को बदलने की व्यवस्था शुरू कर दिया कि इसमें आप अधिकतम ₹4000 तक घर बैठे ही बदलवा सकते हैं।

खबर 7 – अगले बड़ी खबर है टेक्नोलॉजी से व्हाट्सएप में 15 मिनट तक एडिट हो सकेंगे मैसेज अगले कुछ सप्ताह में इस तरह का नया फीचर मिल जाएगा। व्हाट्सएप का एडिट मैसेज फीचर का टीटी रिलीज हो चुका और इंग्लिश में ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं में भी मैसेज को आप एडिट कर पाएंगे।

खबर 8 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुके हैं और यहां वह सिडनी में भारतीय मूल के 20000 लोगों को आज संबोधित भी करेंगे और देखे उसके लिए सरकार ने अपना फैसला लिया जो कि भारत के लिए बड़े गर्व की बात है। ऑस्ट्रेलिया के एक इलाके का नाम लिटिल इंडिया रखा जाएगा और वह इलाका ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जो हैरिस पार्क बना हुआ है, उसे अब लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी के स्वागत में ऑस्ट्रेलिया ने यह सम्मान दिया। बड़ा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मोदी मोदी के नारे भी लगाए लोगों ने इस दौरान वहां की महिलाओं ने खास गीत भी गाया।

खबर 9 – पीएम मोदी को पी जी और पापुआ न्यू गिनी ने भी सर्वोच्च सम्मान से नवाजा। अब तक प्रधानमंत्री को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। बड़े लेवल के और अभी इस दौरे के दौरान भी कंपनी ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी के अवॉर्ड से नवाजा गया।

खबर 10 – प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय संबोधन करते हुए कहाँ की हिन्द प्रशांत क्षेत्र में अब चीन की दादागिरी नहीं चलेगी। साथ-साथ चीन को चेतावनी दी है। भारत एक नया दांव खेलने जा रहा है जिससे हिन्द प्रशांत महासागर में भी अब तिरंगा लहराएगा और आने वाले अगले 2 सालों में चीन का खेल खत्म हो जाएगा। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ऐसी शिखर सम्मेलन में भी कई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत अपनी क्षमताओं को साझा करने के लिए तैयार हैं।

खबर 11 – भारत का नाम रोशन करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। नीरज चोपड़ा उन्होंने नया इतिहास रच दिया। करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए पुरुष जैजैवलीन में वर्ल्ड नंबर वन जो कि पूरे हिंदुस्तान के लिए बड़े गर्व की बात है।

खबर 12 – अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। मंदिर प्रशासन की तरफ से अपडेट आया।

खबर 13 – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर आए और वहां उन्होंने पीएम मोदी को जो अंतरराष्ट्रीय रूप पर सम्मान मिल रहा उसकी भी चर्चा की। अमित शाह ने कहा कि एक ने ऑटोग्राफ मांगा तो किसी ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी को जो सम्मान मिला यह भारत के लिए बड़े सम्मान की बात है।

खबर 14 – आजा पहलवानों के मामले पर बड़ी खबर आ रही पहलवानों ने बृजभूषण के नारको टेस्ट की चुनौती को स्वीकार कर लिया। आपको बताता बृज भूषण ने कहा था कि मैं तो नारको टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं, लेकिन पहलवानों को भी यही टेस्ट कराना होगा तो आखिरकार पहलवानों के वक्ता बजरंग पूनिया बोले कि हम तैयार हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लाइव टेस्ट होना चाहिए। वही नारकोटेस्ट पर फिर बोले सांसद बृजभूषण शरण सभी खिलाड़ियों ने मुझ पर आरोप लगाए हैं। मामला जितनी जल्दी खत्म हो उतना अच्छा है।

खबर 15 – तकनीकी संस्थानो की तरह अब सामान्य ग्रेजुएट भी कर सकेंगे अप्रेंटिक्स हर महीने मिलेगा 12 हजार रुपए स्टाइपेंड ।

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

Sarkari Result Tools

Click Here

NOTE : सभी पाठको को सूचित किया जाता है कि ऊपर दी गयी सभी जानकारियाँ पाठको के लिये अपडेट मात्र के लिए हैं. सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल पर ही जाएँ.