<< Home

Post Date:

3:28 pm

Untitled

Suraj Tiwari Success Story : ना पैर ना एक हाथ, बस 3 उंगलियों से बना आईएस ऑफिसर

Suraj Tiwari Success Story : न दोनों पैर, न एक हाथ, बस 3 उंगलियों से रचा इतिहास

Suraj Tiwari Success Story

कहते हैं कि भगवान भी उनके साथ होते हैं जो दृढ़ रहते हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने आज यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है। ये तो गर्व की बात है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिसकी वफादारी के आगे खुदा भी नतमस्तक हो गया होगा। इस शख्स का नाम सूरज तिवारी है। उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Suraj Tiwari Success Story : हादसे में गंवाए हाथ और पैर

सूरज विकलांग है। दोनों पैर व एक हाथ गायब है। सूरज ने 2017 में एक ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवा दिया था। बाएं हाथ का सिर्फ अंगूठा और दो उंगलियां ही बची थीं। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ऑल इंडिया 917वीं रैंक हासिल की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज ने कहा कि मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है. उन्होंने कहा कि मेरे सामने काफी दिक्कतें थीं। हाथ पैर नहीं थे। एक हाथ की तीन अंगुलियों के सहारे पढ़ाई की और आत्मविश्वास के साथ तैयारी की।

Suraj Tiwari Success Story : पिता करते हैं दर्जी का काम

सूरज के पिता राजेश तिवारी दर्जी का काम करते हैं और उसी से घर का सारा खर्च चलता है। हादसे के बाद सूरज डिप्रेशन में चला गया था। उसने फिर से पढ़ाई शुरू कर दी है और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी वह तैयारी करता रहता है और सफलता हासिल करता है। उन्होंने कहा कि कितनी भी मुश्किलें क्यों न आ जाएं, अगर आपमें आत्मविश्वास है तो आप बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।

[widget id=”custom_html-2″]

Suraj Tiwari Success Story : अखिलेश यादव ने भी की तारीफ़

उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके कहा कि , ‘मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया कि संकल्प की शक्ति अन्य सब शक्तियों से बड़ी होती है. सूरज की इस ‘सूरज’ जैसी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं.’

इसी के साथ ही कई आईएएस अधिकारी समेत कई अन्य लोगों ने भी सूरज की इस उपलब्धि पे उनके लिए तारीफों के पुल बांधे और उन्हें शुभकामनाएं दी है :

 

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

Sarkari Result Tools

Click Here

 

NOTE : सभी पाठको को सूचित किया जाता है कि ऊपर दी गयी सभी जानकारियाँ पाठको के लिये अपडेट मात्र के लिए हैं. सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल पर ही जाएँ.