Sahara Latest Updated News 2023 : निवेशकों की बल्ले-बल्ले, जानिए ताजा जानकारी
Sahara Latest Updated News 2023 :धीरे-धीरे यह कंपनी पूरी विवादों के मकड़जाल में फस गई। ऐसे में सवाल सबसे ज्यादा यह उठा रहा है कि सहारा में जो निवेशकों ने एफडी के रूप में पैसा निश्चित समय सीमा के लिये जो जमा किया था वह पैसा अब नहीं निकल पा रहा है और वह पैसा सहारा नहीं दे पा रही है और केवल आश्वासन ही निवेशकों को पैसा लौटाने का दिया जा रहा है। खबर के मुताबिक निवेशकों को बता दें कि निवेशक समय-समय पर अपने बैंक का एकाउंट स्टेटस जांच ते रहें। क्योंकि सहारा का कहना है कि किसी का पैसा डूबेगा नहीं बल्कि सबको पूरा पैसा दिया जायेगा। सहारा निवेशकों की बल्ले-बल्ले, ऐसे करें अपना एकाउण्ट स्टेटस, जानिए ताजा जानकारी।। SAHARA Pariwar Latest Update 2023सहारा इण्डिया परिवार एक ऐसी कंपनी जो वर्षों पूर्व एक देश की प्रतिष्ठित बड़ी कंपनी थी। हम सभी ने उस समय क्रिकेट भी देखा होगा जब मैच के दौरान खिलाड़ियों की टी-शर्ट पर सहारा के नाम का स्टीकर लगा रहता था। सहारा कोई ऐसी वैसी कमजोर कंपनी नहीं थी। सहारा जैसी बड़ी कंपनी हर क्षेत्र में बहुत ही प्रभावशाली तरीके से कार्य करती थी। सहारा कंपनी बैंक क्षेत्र में जबरदस्त तरीके से आगे थी, सहारा का एफडी का जोरदार कार्य सहित अन्य क्षेत्रों में सहारा की कंपनी बहुत ही अच्छे ढंग से कार्य कर रही थी। लेकिन फिर कुछ समय बाद सहारा जैसी कंपनी विवादों में फस गई और विवादों में कंपनी के फंस जाने से यह कंपनी आगे और फसती गई। (SarkariExam.com) Download SarkariExam Mobile AppSHARA India Refund Status 2023सहारा इंडिया के अंतर्गत संचालित की जाने वाली कंपनियों में हमारे देश के निवेशकों ने खूब जमकर पैसा लगाया हुआ है और कई वर्ष बीत जाने के पश्चात अब सभी उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से अपने पैसे का वापिस आने का इंतजार कर रहे हैं जो कि आप सभी उम्मीदवारों के सामने इस वर्ष उम्मीद की नई किरण नजर आई हुई है क्योंकि सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय जी के द्वारा बड़ी ही खुशी की खबर प्रदान की गई है। जिसके तहत कहा गया है कि सहारा इंडिया में रिफंड राशि को कितने दिनों तक इसलिए रोका गया था क्योंकि सहारा के एजेंट, जिन्होंने सभी निवेशकों से पैसा लिया था उन्होंने पूरा पैसा सहारा इंडिया के कार्यालय में जमा नहीं किया है इसलिए निवेशकों द्वारा निवेश की गई राशि को रिफंड करने में देरी की जा रही थी लेकिन अब आपका पैसा जल्द ही आगामी माह फरवरी 2023 के अंतिम सप्ताह तक 10% ब्याज के साथ ट्रांसफर किया जाएगा। (SarkariExam.com) नोट- ये सभी जानकारी न्यूज़ मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से एकत्र किया गया है, आप सभी किसी भी सूचना के लिए official वैबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है। Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Advertisement