<< Home

Post Date:

3:41 pm

RRB Group D Paper : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले सवाल, जिन्हें समझना है जरुरी

Railway Group D Paper : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा जिसकी शुरुआत हुई 17 अगस्त 2022 से और आज 3 दिनों से लगातार ये परीक्षा हो रही है साथ ही अपने वादे के अनुसार हम आपको हर रोज रेलवे ग्रुप डी पेपर एनालिसिस के माध्यम से परीक्षा में पूछे गए सवालो को आप तक पहुँचाने का काम कर रहें है, ये वो प्रश्न है जिसे हम परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मेमोरी बेस के अनुसार आप तक पहुंचाते है. उम्मीद है अभी तक आप सभी ने 17 एवं 18 अगस्त के पेपर एनालिसिस के प्रश्न और टॉपिक्स को पढ़ लिया होगा. आज हम बात करेंगे 19 अगस्त को हुई सभी शिफ्ट के पेपर एनालिसिस के बारे में और रोज की तरह आज भी आपको बताएँगे की कैसे सवाल पूछे गए आपके आज यानि की 19 अगस्त की परीक्षा में. तो आइये जानते है पूरी अपडेट …

RRB Group D Paper : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले सवाल, जिन्हें समझना है जरुरी

 

इस पेपर एनालिसिस के माध्यम से आपको पेपर के टॉपिक तो पता चलेंगे ही साथ ही आपको उन जरुरी प्रश्नों की जानकरी भी होगी जो कि परीक्षा में बार बार पूछे जा रहें है.

RRB Group D 19 August Paper :

Download Whatsapp GB Status Saver App

सबसे पहले बात करते हैं आज के पेपर यानि की 19 अगस्त के पेपर की, तो आपको बता दें परीक्षा एनालिसिस करने के बाद रोज की तरह ही आज भी हर अभ्यर्थी का रिस्पांस अलग अलग था, लेकिन परीक्षा के लेवल की बात करें तो शायद से आपको थोड़ी तसल्ली मिले कि आज के पेपर का स्तर बहुत कठिन नहीं था, बस आपको एक काम करना है और वो ये की अगर आपने 3 साल लगातार मन लगा के पढाई की है और आपकी मजबूत है तो परीक्षा क्लियर करना उतना ही आसान है. 

Download Mobile App

मगर हाँ, साथ ही ये भी जरुर ध्यान रखियेगा की प्रश्न इतने भी आसान नहीं है कि पल भर में हल हो जाये सवाल कठिन तो नहीं है मगर हाँ आपको जवाब लगाने से पहले सतर्क जरुर रहना होगा. आज के पेपर एनालिसिस से ज्ञात होता है की परीक्षा में कई सारे सवाल ऐसे हैं जो की बार बार पूछे जा रहें हैं.

RRB Group D Exam Analysis :

17, 18 और 19 अगस्त की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और पैटर्न देखें – Click Here

आज यानि 19 अगस्त के सभी शिफ्ट के पेपर एनालिसिस करने से ये पता लगता है कि आज की परीक्षा में भी सबसे ज्यादा प्रश्न जनरल अवेयरनेस के टॉपिक से ही पूछे गए है लेकिन पिछले 2 दिनों की तुलना में प्रश्नों की संख्या कुछ ज्यादा थी अर्थार्त आज जनरल अवेयरनेस के विषय से 30 – 35 प्रश्न पूछे गए जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पे अभ्यर्थियों को विशेष तौर पे ध्यान देना होगा साथ ही पोलिटी पर भी जरुर ध्यान दें. वहीँ अगर रीजनिंग की बात करें तो रीजनिंग के सवाल भी कुछ ज्यादा टफ नहीं थे मगर दिमाग से और ध्यान से लगाने वाले जरुर थे. 

Download Whatsapp GB Status Saver App

तो आपसे ना हो कोई भी गलती, इसलिए परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के विषयावर पैटर्न को  साथ ही पूछे गए प्रश्नों को अच्छी तरह से रिवाइज कर लीजिये, ताकि आपकी मेहनत रंग लाये और आपका सपना पूरा हो.