<< Home

Post Date:

4:31 pm

Untitled

RBI New Update : RBI ने UPI के जगह LPS सिस्टम लाने का किया ऐलान, बिना मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट के भेज सकेंगे पैसे

RBI New Update : RBI ने UPI के जगह LPS सिस्टम लाने का किया ऐलान, बिना नेटवर्क और इंटरनेट के भेज सकेंगे पैसे

 

RBI New Update

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) एक पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम पर काम कर रहा है, यह सिस्टम प्राकृतिक आपदा या हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में कम संसाधनों के साथ भी कार्य करेगा और उपयोगकर्ताओं को पैसे भेजने की सुविधा प्रदान करेगा। वर्तमान में पैसे भेजने के अभी जो ऑप्शंस हैं, चाहे UPI, NEFT या RTGS हो, सभी इंटरनेट और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की मदद से कार्य करते हैं। RBI द्वारा बताया गया है कि लाइटवेट पेमेंट सिस्टम इन तकनीकों पर निर्भर नहीं होगा, अर्थात् मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की उपलब्धता के अभाव में भी इस सिस्टम का उपयोग करके पैसे भेजे जा सकेंगे।

 

Ration Card Big News : राशन कार्ड वालो को गेहूं, चावल, चीनी के बाद 39 और सामान मिलेगा अब लिस्ट जारी ये भी पढे 

RBI की एनुअल रिपोर्ट में लाइटवेट सिस्टम का जिक्र

 

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 को 30 मई को प्रकाशित किया है, जिसमें वह एक लाइटवेट और पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम का उल्लेख किया है। इस रिपोर्ट में RBI ने लिखा है कि यह सिस्टम केवल मिनिमल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ काम करेगा और इसका उपयोग केवल ज़रूरत की स्थिति में ही किया जाएगा। इसका अर्थ है कि लाइटवेट सिस्टम UPI और अन्य भुगतान विधियों की तरह ओपन टू ऑल नहीं होगा। यह सिस्टम केवल उन स्थितियों में उपयोग में लाया जाएगा जहां प्रचलित भुगतान सिस्टम काम नहीं कर सकेंगे। RBI द्वारा बताया गया है कि यह सिस्टम किसी भी परिस्थिति में देश के पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम को रुकने नहीं देगा और इकॉनॉमी की लिक्विडिटी पाइपलाइन को सुरक्षित रखेगा। इस सिस्टम के आगमन से आवश्यक पेमेंट सेवाओं में कोई बाधा नहीं आएगी। इस सिस्टम का मुख्य उद्देश्य उन लेनदेन में मदद करना है जो अर्थव्यवस्था के स्थिर रहने के लिए आवश्यक होते हैं।

[widget id=”custom_html-2″]

 

UPI से कैसे अलग होगा लाइटवेट सिस्टम?

केंद्रीय बैंक ने अपने बयान में व्यक्त किया है कि ये पेमेंट सिस्टम में उसी तरह काम करेगा जैसे युद्ध की स्थिति में बंकर काम करता है. ये एक्स्ट्रीम कंडीशंस में भी डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल मार्केट के इंफ्रास्ट्रक्चर पर लोगों का भरोसा बढ़ाएगा। वर्तमान में भारत में विभिन्न पेमेंट विकल्प मौजूद हैं। RBI द्वारा बताया गया है कि ये सभी बड़े ट्रांजैक्शन के लिए योग्य हैं। हालांकि, ये एक एक्स्ट्रीम कंडीशंस में इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करते हैं। RBI द्वारा बताया गया है कि उसके चलते पेमेंट के ये सिस्टम काम नहीं कर पाते हैं. इसलिए ये जरूरी है कि हम ऐसी सिचुएशन के लिए तैयार रहें।

RTO Traffic New Challan : हेलमेट पहनने पर भी कटेगा 2000 का चालान, ध्यान दें आरटीओ का नया रूल लागू

 

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

Sarkari Result Tools

Click Here

NOTE : सभी पाठको को सूचित किया जाता है कि ऊपर दी गयी सभी जानकारियाँ पाठको के लिये अपडेट मात्र के लिए हैं. सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल पर ही जाएँ.