<< Home

Post Date:

12:46 pm

Untitled

Railway SER Bharti 2023 : रेलवे में 1785 पदो पर बम्पर भर्ती 10वीं पास के लिए, बिना परीक्षा भर्ती । 

Railway SER Bharti 2023 : 

रेलवे भर्ती की तैयारी करने वाले तमाम छात्र – छात्राओ के लिए रेलवे में आ गयी है एक और बम्पर भर्ती जी हाँ दोस्तो साउथ ईस्ट रेलवे ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन। साउथ ईस्ट रेलवे अपरेंटिस पद के लिए कुल 1785 पद जारी किए है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साउथ ईस्ट रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, आयु सीमा आदि सभी जानकारी नीचे दी गयी है जो भी उम्मीदवार साउथ ईस्ट रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है वो पहले इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढे ।

 

[widget id=”text-160″]

 

Railway SER Bharti 2023 

 

पद का नाम – अपरेंटिस पद

पद संख्या – 1785 पद

डिवीजन वाइस रिक्ति विवरण

खड़गपुर वर्कशॉप – 360 पद

सिग्नल और टेलीकॉम वर्कशॉप/खड़गपुर – 87 पद

ट्रैच मशीन वर्कशॉप/ खड़गपुर – 120 पद

एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर – 28 पद

कैरेज एंड वैगन डिपो/ कहरागपुर – 121 पद

डीजल लोको शेड/ खड़गपुर – 50 पद

सीनियर डी (जी)/ खड़गपुर – 90 पद

टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रीशियन/खड़गपुर – 40 पद

ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर – 40 पद

इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी – 36 पद

सीनियर डी (जी)/ चक्रधरपुर – 93 पद

इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर – 30 पद

कैरेज एंड वैगन डिपो/चक्रधरपुर – 65 पद

इलेक्ट्रिक लोको शेड/ टाटा – 72 पद

इंजीनियरिंग वर्कशॉप/ सिनी – 100 पद

ट्रैक मशीन वर्कशॉप/ सिनी – 07 पद

एसएसई (वर्क्स)/इंजी/चक्रधरपुर – 26 पद

इलेक्ट्रिक लोको शेड/बॉन्डामुंडा – 50 पद

डीजल लोको शेड/बॉन्डामुंडा – 52 पद

सीनियर डी (जी)/आद्रा – 30 पद

कैरेज एंड वैगन डिपो/आद्रा – 65 पद

डीजल लोको शेड/ बीकेएससी – 33 पद

टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/आद्रा – 30 पद

इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी – 31 पद

फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट/ झारसुगुड़ा – 25 पद

एसएसई (वर्क्स)/ इंजीनियरिंग/ आद्रा – 24 पद

कैरेज एंड वैगन डिपो/ रांची – 30 पद

सीनियर डी (जी) रांची – 30 पद

टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची – 10 पद

एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची – 10 पद

Railway SER Bharti 2023 आवेदन तिथि

साउथ ईस्ट रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जो भी उम्मीदवार साउथ ईस्ट रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है हम उनको बता देना चाहते है की वो 03 जनवरी 2023 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है इस भर्ती के लिए आवेदन करने की जो अंतिम तिथि है वो 02 फरवरी 2023 निर्धारित की गयी है। आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तिथि भी 02 फ़रवरी 2023 निर्धारित की गयी है।

 

[widget id=”text-160″]

 

Railway SER Bharti 2023 आवेदन शुल्क –

जो भी उम्मीदवार साउथ ईस्ट रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए श्रेणी के अनुसारा आवेदन शुल्क तय किया गया है। जिसमे जो General / OBC / EWS श्रेणी के छात्र है उनके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। वही SC / ST / PH / Female उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है General / OBC / EWS उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

Railway SER Bharti 2023 आयु सीमा –

साउथ ईस्ट रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तय की गयी और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गयी है।

SER Railway Vacancy 2023 शैक्षिक योग्यता –

जिन उम्मीदवारों ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा 50 % अंको के साथ पास की है और साथ में संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए वो साउथ ईस्ट रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

SER Railway Bharti 2023 चयन प्रक्रिया –

उम्मीदवारों का चयन साउथ ईस्ट रेलवे अपरेंटिस पद के लिए मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

 

Download SarkariExam Mobile App

[widget id=”text-160″]

Important Links

Apply Now

Click Here

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें