<< Home

Post Date:

8:32 pm

छात्रों के भविष्य के लिए SarkariExam ने NDTV के साथ की आवाज बुलंद

RRB NTPC क्या है पूरा मामला ?

-SarkariExam.Com के अर्पित सेठ ने NDTV के साथ बातचीत में बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती सीबीटी-1 परीक्षा 2021 में आयोजित की गई थी। यहां यह जानना बेहद अहम है कि परीक्षा में स्नातक और इंटर पास युवाओं के लिए एक समान पेपर आयोजित किया गया था। परीक्षा में लगभग सवा करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था। सीबीटी-1 परीक्षा के रिजल्ट 14 व 15 जनवरी, 2022 को जारी किए गए थे। इसके बाद से ही युवाओं की नाराजगी देखने को मिल रही है। 

यहाँ क्लिक कर वीडियो से देखे पूरा मामला 

RRB NTPC CBT-1 Result क्यों नाराज हैं प्रदर्शनकारी?

अर्पित सेठ के अनुसार प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक सीबीटी-1 स्क्रीनिंग परीक्षा है। इसके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाएंगे। जबकि इसे क्लीयर करने वाले को ही सीबीटी-2 परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। चूंकि, पेपर स्नातक और इंटर पास के लिए एक समान स्नातक स्तर का आयोजित किया गया था। इसलिए, परिणाम में 2019 तक स्नातक कर चुके उम्मीदवारों का दबदबा ज्यादा रहा। अब ज्यादा अंक पाने वाले उम्मीदवार सभी स्लॉट की स्क्रीनिंग लिस्ट में चयनित हो गए। इससे बड़ी संख्या में एक ही उम्मीदवार का एक से अधिक स्लॉट में सीबीटी-2 के लिए चयन हो रहा है। जबकि वास्तविक हकदार उम्मीदवार को मौका नहीं मिल रहा।

Get Free Mock Test For Your Exam

[widget id=”text-162″]

Important Links

Play & Win

क्लिक कर वीडियो से देखे पूरा मामला 

CLICK HERE

Join Our  Telegram Channel

Join Here

Follow On Instagram

Follow Here

Download Mobile App

Click Here

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें