Railway ICF Bharti 2023 : रेलवे में आ गयी एक और बम्पर भर्ती, 10वीं पास को बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
Railway ICF Bharti 2023रेलवे भर्ती की तैयारी करने वाले तमाम छात्र – छात्राओ के लिए रेलवे आईसीएफ चेन्नई ( इंडियन कोच फैक्ट्री) ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है एक और भर्ती का नोटिफ़िकेशन। रेलवे आईसीएफ द्वारा यह भर्ती 10वी पास छात्रो के लिए निकाली गयी है। रेलवे आईसीएफ चेन्नई की तरफ सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रो के लिए एक शानदार अवसर प्रदान किया गया है। रेलवे आईसीएफ ने यह भर्ती अपरेंटिस पद के लिए जारी किया है जिसमे कुल 782 पद है और जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार रेलवे आईसीएफ चेन्नई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है वो पहले इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढे । ये भी पढे : World Food Safety Day : क्यू मनाया जाता है ये दिन, क्यू है ये दिन महत्वपूर्ण Railway ICF Bharti 2023 आवेदन तिथिरेलवे आईसीएफ चेन्नई अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जो भी उम्मीदवार रेलवे आईसीएफ चेन्नई अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है हम उनको बता देना चाहते है की वो 31 मई 2023 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गयी है। आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तिथि भी 30 जून 2023 निर्धारित की गयी है।
Railway ICF Bharti 2023 आवेदन शुल्क
जो भी उम्मीदवार रेलवे आईसीएफ चेन्नई अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए श्रेणी के अनुसारा आवेदन शुल्क तय किया गया है। जिसमे जो General / OBC / EWS श्रेणी के छात्र है उनके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। वही SC / ST / PH / Female उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है General / OBC / EWS उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। [widget id=”custom_html-2″]Railway ICF Bharti 2023 आयु सीमारेलवे आईसीएफ चेन्नई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तय की गयी और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गयी है। Ration Card Big News : राशन कार्ड वालो को गेहूं, चावल, चीनी के बाद 39 और सामान मिलेगा अब लिस्ट जारी ये भी पढे Railway ICF Bharti 2023 शैक्षिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा 50 % अंको के साथ पास की है और साथ में उन्होने संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा सर्टिफिकेट लिया हो वो रेलवे आईसीएफ चेन्नई अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है । Railway ICF Bharti 2023 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रेलवे आईसीएफ चेन्नई अपरेंटिस भर्ती के लिए मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा । | |||||
Important Links | |||||
Download SarkariExam | Click Here | ||||
Join Our | Join Here | ||||
अब Jobs की अपडेट | Follow Here | ||||
Official website | CLICK HERE | ||||
Sarkari Result Tools | Click Here | ||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Post Date: