Railway Group D Result : नया नियम हुआ लागू, छात्रों को मिला झटका
Railway Group D Result 2022 :
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 जिसे एक लेकर (RRB) रेलवे बोर्ड द्वारा एक नयी नोटिस अभी हाल ही में जारी की गयी है. अगर नोटिस की बात करें तो इसमें रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती के रिजल्ट को लेकर कुछ ख़ास तरह के बदलाव करने की बात कही जा रही है. ये बदलाव पिछली ग्रुप डी भर्ती 2018 के परिणामों से अलग होगी. तो क्या है ये नए बदलाव, और क्या नया होने वाला है रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के रिजल्ट में, इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे इस पोस्ट में दी गयी है. अगर आप भी 17 अगस्त से शुरू हुई इस परीक्षा में शामिल हुए हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें.
[widget id=”text-160″]
Download SarkariExam Mobile App
Railway Group D Result 2022 : नया नियम हुआ लागू, छात्रों को मिला झटका
जारी की गयी नोटिस के माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि इस बार की भर्ती परीक्षा के परिणाम में मेरिट निकालने के लिए परसेंटाइल स्कोर का इस्तेमाल किया जायेगा. यानि की रिजल्ट की नॉर्मलाइजेशन पद्धति में परसेंटाइल किया जायेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC) ने ग्रुप डी के नोटीफिकेसन के पैरा 15.1 ने संशोधन कर नॉर्मलाइजेशन सिस्टम में यह बदलाव किया है. नोटिस में ये भी कहा गया है कि अभ्यर्थी इस परसेंटाइल स्कोर को परसेंट स्कोर के समान न मानें.
[widget id=”text-160″]
परसेंटाइल स्कोर उन सभी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पे होता है जो उस शिफ्ट के एग्जाम में शामिल हुए होते हैं, जिसके अंतर्गत परीक्षार्थियों की प्रत्येक शिफ्ट ने ओरोत किये गए अंकों को 100 से 0 के पैमाने में बदल दिया जाता है.
Video देखें पैसे कमाए – Click Here
जहाँ परसेंटेज का मतलब होता है कि हर सब्जेक्ट में 100 में से कितने अंक आये है, जबकि परसेंटाइल का मतलब होता है कि कितने उम्मीदवारों के मार्क्स आपसे कम या बराबर आये हैं या आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिला है.
Download SarkariExam Mobile App
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी की गयी इस नोटिस की ज्यादा जानकारी पाने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.