Railway Group D Exam : आ गया फेज 7 तक का परीक्षा शेड्यूल, डाउनलोड करें
Railway Group D Exam : अब से कुछ ही घंटों पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा चरण 4 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके लिए परीक्षा 19 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक चलेगी। ये परीक्षा शेड्यूल आरआरसी के 3 समूह के लिए जारी किया गया है, जिसमे की सेंट्रल रेलवे (मुंबई), ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता) और नार्थ ईस्टर्न रेलवे (गोरखपुर) के जोन में आवेदन किये छात्र शामिल होंगे. साथ ही उम्मीदवार अब वर्तमान में चल रही आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा चरण 3 के लिए अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Download gb Watsapp.app
Railway Group D Phase 4 Exam : कब जारी होगी एग्जाम डेट / सिटी और एडमिट कार्ड ?
जैसा की हमने आपको बताया की रेलवे ने फेज 4 का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है, और अब सवाल है कि इस फेज 4 परीक्षा के लिए एग्जाम डेट / सिटी और एडमिट कार्ड कब जारी होगा? तो इस सवाल के जवाब में आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी फेज 4 परीक्षा के लिए एग्जाम डेट / सिटी की लिंक आरआरबी द्वारा 12 सितम्बर को जारी कर दी जाएगी साथ ही एडमिट कार्ड अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले यानि की 15 सितम्बर से डाउनलोड कर सकेंगे. आपकी सुविधा के लिए हमने यहाँ आपको परीक्षा के एग्जाम डेट / सिटी और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट पेज की लिंक उपलब्ध करा दी है, जहाँ से पूरी अपडेट चेक कर सकते है.
Railway Group D : सभी जोन का परीक्षा शेड्यूल देखें
Download gb Watsapp.app
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि फ़िलहाल के समय में रेलवे ग्रुप डी फेज 3 की परीक्षाएं आयोजित करायी जा रही हैं और 19 सितम्बर से फेज 4 की परीक्षा की शुरुआत होगी. और कल के फेज 4 के परीक्षा शेद्युल जारी जोने के बाद अब 21 में से सिर्फ 06 आरआरसी बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल ही आना बाकि है, जो कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार किसी भी वक़्त जारी किया जा सकत है. वहीँ अगर आंकड़ों की बात करें तो अभी तक संपन्न करायी गयी परीक्षा में 54.53 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज की गयी है. वहीँ बाकि बचे हुए आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के परीक्षा शेड्यूल आप निचे दी गयी गयी लिंक के माध्यम से चेक कर सकते है.
Download SarkariExam Mobile App
साथ ही आपके रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 से जुडी सभी तरह की जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ.