Thursday June 29, 2017 - 11:18 am

SarkariExam.com

अपडेट सबसे पहले

<< Home

PM Yuva Rojgar Yojana : हर युवा करेगा अपना व्यापार, पैसे देगी सरकार

Post Last Updates by admin: Saturday, August 20, 2022 @ 11:27 AM

PM Yuva Rojgar Yojana : हर युवा करेगा अपना व्यापार, पैसे देगी सरकार

PM Yuva Rojgar Yojana : हर युवा करेगा अपना व्यापार, पैसे देगी सरकार
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के येसे युवाओं को रोजगार देने के लिए जो युवा अपना खुद का व्यापार करना चाहते है लेकिन पैसे के अभाव से कर नहीं पा रहे उनके लिए प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना (PMRY) की शुरुआत की गयी है जिसके सहायता से आप ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है । और अपने कारोबार करने के सपने को पूरा कर सकते है ।




भारत में कई येसे युवा है जो अपना खुद का व्यापार करना चाहते है उन युवाओं के पास व्यापार करने का अपना प्लान भी है और उनमे से कई सारे युवाओं के पास तो व्यापार करने का अनुभव भी है लेकिन उनके पास पूंजी के अभाव के कमी की वजह से वह अपना व्यापार शुरू नहीं कर पा रहे है । और उनको अपना व्यापार शुरू करने के लिए कहीं से पूंजी भी नहीं मिल पा रही । इस वजह से उन युवाओं का जो कारोबार करने का सपना है वो केवल एक सपना बन कर रह जाता है। येसे मे सरकार द्वारा इनकी समस्या को समझा गया और इनकी समस्या को समझ हुये सरकार ने प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना की शुरुआत की है जिससे इनकी समस्या को दूर किया जा सके । सरकार द्वारा येसे युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए सहायता धन राशि प्रदान की जाएगी जिससे वो अपने कारोबार करने के सपने को पूरा कर सके ।

Download Mobile App

कौन कर सकता है प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए आवेदन –

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के युवाओं की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए और जो युवा उत्तर पूर्व राज्यो से है उनके लिए 40 वर्ष है । इसके अतिरिक्त महिला, दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक और एसटी / एससी के लिए आयु सीमा 45 वर्ष तक है ।

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की जो आय है वो 40,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए आगे इससे अधिक है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते ।

जो लोग प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए आवेदन करेंगे उनके पास कम से कम 6 महीने का किस भी सरकारी मान्यता प्राप्त व्यापारिक संस्था से प्रशिक्षण होना चाहिए ।

आवेदन जिस राज्य जिस क्षेत्र से प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए आवेदन कर रहा है उस राज्य उस क्षेत्र का कम से कम 3 वर्ष स्थाई निवासी होना चाहिए ।

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए आवेदन के लिए आवेदक की जो शैक्षिक योग्यता है वो कम से कम 8वी पास होनी चाहिये ।




कैसे ककरे प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन –

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए PMRY की आधिकारिक वेबसाइट Https://Pmrpy.Gov.In पर जाना होगा ।

इस वेबसाइट पर आप को एक फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और उस फॉर्म मे मांगी गयी सभी जानकारी को सही से पढ़ कर भर लेना है । और फॉर्म को योजना में शामिल किसी बैंक में जमा कर देना है ।

Download Form – Click Here

Official Website – Click Here

Download Whatsapp GB Status Saver App

Advertisement

More Jobs For You