PM Kisan Yojana 2023 : हुआ बड़ा बदलवा, अब इन लोगों को नही मिलेगा लाभ, लिस्ट जारी
PM Kisan Yojana 2023 :पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से हुई थी। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान परिवारों को 6 हेक्टेयर / – प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसमें 2 हेक्टेयर तक की संयुक्त भूमि / स्वामित्व वाले छोटे और सीमांत किसान परिवार होंगे। योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं। राज्य सरकार और केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करते हैं जो योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार समर्थन के पात्र हैं। PM Kisan Samman Nidhi के तहत मिलने वाला फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में DBT (Direct Bank Transfer) के जरिए स्थानांतरित किया जाता है। PM Kisan Yojan 2023 : 16 January Installment Newsलेटेस्ट खबरों की मानें तो सरकार इस महीने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, इस बारे में सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक एलान तो नहीं किया गया है। लेकिन 12वीं किस्त के अक्टूबर में रिलीज होने के बाद बहुत संभव है कि किसानों को पीएम किसान का पैसा जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा। दरअसल अभी खरीफ फसलों का सीजन चल रहा है तथा गेंहू / सरसो आदि की बुआई तथा खाद आदि के लिए किसानों को पैसे की बेहद ही जरूरत है, ऐसे में सरकार भी इस बात को ध्यान में रखते हुए PM Kisan 13th Installment जारी कर सकती है। इसके अलावा हाल ही में आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार PM Kisan की क़िस्त 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती के दिन रिलीज की जा सकती है। Download SarkariExam Mobile AppPM Kisan Yojana 2023 : इन लोगों को नहीं मिलेंगे 13वीं किस्तअगर किसी किसान भाई ने अभी तक अपना KYC नहीं कराया है, तो जल्दी से करा लें, क्योंकि बिना KYC के PM किसान की अगली क़िस्त नहीं आएगी, और उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे। ऐसे में यह सबके लिए बेहद ही जरूरी है। हाल ही में आ रही खबरों की मानें तो, अगले साल चुनाव को मद्देनजर रखते हुए, सरकार नए बजट में किसानों को तोहफा देते हुए, PM किसान की राशि 6 हजार की जगह 8 हजार कर सकती है। एग्री एक्सपर्ट्स और SBI ecowrap रिपोर्ट में भी किसानों के लिए राशि बढ़ाने की बातें की जा चुकी हैं। नोट- ये सभी जानकारी न्यूज़ मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से एकत्र किया गया है, आप सभी किसी भी आवेदन के लिए official वैबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है और फिर आवेदन करे सकते है। Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Advertisement