You are here > Sarkari Result » IRDAI Assistant Manager Phase-II Admit Card 2024
Post Date:
10:48 pm
IRDAI Assistant Manager Phase-II Admit Card 2024
Author: Ankit Tag: Graduate Pass Job
Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर 49 पदों पर Assistant Manager पद की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म 20 सितंबर तक भरे जाएंगे।
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए भर्ती से जुडी तमाम जानकारी नीचे दी गयी है और आवेदन करने का लिंक नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक सेक्शन में दिया गया है।
Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI)
प्रश्न. IRDAI Assistant Manager भर्ती मे आवेदन कब से शुरू होगा? उत्तर. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त से शुरू हो चुके है।
प्रश्न. IRDAI Assistant ManagerSarkari Result भर्ती मे आवेदन की अंतिम तारीख क्या है? उत्तर. इस भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 है।
प्रश्न. IRDAI Assistant Manager भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है? उत्तर. इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिये, पद के अनुसार आयु की जानकारी आधिकारिक सूचना मे देखें।
प्रश्न. IRDAI Assistant Manager भर्ती के लिए योग्यता क्या है? उत्तर. इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ग्रेजुएट पास होना चाहिए, आवेदन से पूर्व आधिकारिक सूचना को पूरा पढे।
प्रश्न. IRDAI Assistant Manager भर्ती मे आवेदन कैसे करे? उत्तर. इस भर्ती मे आवेदन करने करने के लिए सबसे पहले आपको Official Sarkari Result जोकि SarkariExam.com है, पर जाना है और इस भर्ती के पेज के माध्यम से आवेदन करना है। Sarkari Result Official के माध्यम से आप कई सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रश्न. IRDAI Assistant Manager Admit Card 2024 का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करे? उत्तर. वो सभी उम्मीदवार जिनहोने इस भर्ती के लिये आवेदन किया था, अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते है। अपना Admit Card डाउनलोड करने के लिये, रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और DOB (Date of Birth) डालकर डाउनलोड कर सकते है। Admit Card का Official डाउनलोड लिंक ऊपर Important Links मे उपलब्ध करा दिया जायेगा।
प्रश्न. IRDAI Assistant Manager Result 2024 का रिज़ल्ट कैसे डाउनलोड करे? उत्तर. वो सभी उम्मीदवार जिनहोने इस भर्ती का परीक्षा दिया था, अब अपना Result डाउनलोड कर सकते है। अपना Result डाउनलोड करने के लिये, रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और DOB (Date of Birth) डालकर डाउनलोड कर सकते है। Result का Official डाउनलोड लिंक ऊपर Important Links मे उपलब्ध करा दिया जायेगा।