Government Jobs 2022 : सरकार का बड़ा ऐलान, SSC में होगी लाखों पदों पे भर्ती
Government Jobs 2022 : ‘सरकारी नौकरी’ जो कि भारत के युवाओं के लिए सिर्फ नौकरी नहीं, एक सपना है जिसे हर वो अभ्यर्थी सच करना चाहता है जो इसके लिए मेहनत कर रहा है. और अगर आपका भी सपना है सरकारी नौकरी का और आप भी कर रहें है मेहनत तो अब आप सभी के लिए खुशखबरी आ चुकी है. क्यूंकि अब SSC यानि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अगले कुछ महीनो में आ रही है बम्पर भर्ती की सौगात. तो रहिये तैयार और जानिए कब, कहाँ और कैसे करना होगा आपको इसके लिए आवेदन !
Download gb Watsapp.app
Government Jobs 2022 : सरकार का बड़ा ऐलान
सबसे पहले तो आप सभी को बता दें, जैसा की सरकार की तरफ से बीते जून महीने में कहा गया था कि 18 महीने में केंद्र सरकार 10 लाख नौकरिया देगी, और इस भर्ती की सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर जून के महीने में दी गयी थी. साथ ही इस सूचना के बाद सबसे पहले देश के सभी डिफेन्स सेक्टर में अग्निवीर की भर्ती निकाली गयी, फिर सीपीओ एसआई एवं कई अन्य भर्तियाँ भी निकाली गयी लेकिन ये भर्तियाँ सिर्फ कुछ हजार पदों की ही थी.
लेकिन अब सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. जैसा की अगर मीडिया ख़बरों की मानें तो अगले आने वाले महीनों में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कई महत्वपूर्ण पदों पर बम्पर भर्तियां आयोजित कर सकता है। जिसके लिए आप सभी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को इन भर्तियों के लिए तैयार रहना होगा.
Download gb Watsapp.app
इन पदों पे निकलेगी भर्तियाँ :
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा अगले छः महीनों में इन पदों की भर्तियाँ निकली जाएँगी –
SSC CGL भर्ती
SSC CHSL भर्ती
SSC MTS भर्ती
SSC GD Constable भर्ती
साथ ही एसएससी के आलावा इंडिया पोस्ट ऑफिस में भी 1 लाख पदों के करीब की भर्ती जल्द ही निकलने वाली है.
Download SarkariExam Mobile App
क्या होगी योग्यता ?
जैसा कि इन भर्तियों में SSC MTS से लेकर SSC CGL तक के पद शामिल होंगे, तो इन भर्तियों के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट छात्र हिस्सा ले सकेंगे.