Thursday June 29, 2017 - 11:18 am

SarkariExam.com

अपडेट सबसे पहले

<< Home

E Shram Card : ई श्रम कार्ड से खाते मे पैसे मिलना हुआ शुरू, नई लिस्ट मे देखे अपना भी नाम

Post Last Updates: Monday, January 23, 2023 @ 8:43 AM

Untitled

 E Shram Card : ई श्रम कार्ड से खाते मे पैसे मिलना हुआ शुरू, नई लिस्ट मे देखे अपना नाम

E Shram Card : ई श्रम कार्ड से खाते मे पैसे मिलना हुआ शुरू,नई लिस्ट मे देखे अपना नाम

E Shram Card New List : 

साल 2023 मे सभी  श्रम कार्ड धारकों के लिए जानकारी सामने आ रही है  । जिस भी  नागरिक के पास यदि श्रम कार्ड है तो  उनके लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि  सभी को आर्थिकमदद स रकार की तरफ से मिलने लगा लगा है । सरकार की ओर से   सभी के  खाते में  पैसा भेज जाने लगा है। नीचे दिए गए लेख  के माध्यम से आप भी पता कर सकते है कि पैसा खाते में मिल या नहीं और यदि अभी भी पैसा नहीं मिला तो कब से मिलेगा यह जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

Download SarkariExam Mobile App





E Shram Card New  List : 10 करोड़ से ज्यादा भारतीय महिलाओं के लिस्ट में नाम 

 मिल रहे रिपोर्ट के मुताबिक़  आर्थिक  गिफ्ट के रूप में सरकार ने एक लिस्ट जारी किया है । जिन लोगों का श्रम कार्ड लिस्ट में नाम है उन सभी व्यक्तियों को 5 से 10 दिन के अंदर खाते में पैसा भेज दिया जाएगा । श्रम कार्ड ऐसी योजना है  जिसके द्वारा सरकार की ओर से गरीब मजदूर को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है । श्रम कार्ड के द्वारा खाते में पैसा आया है कि नहीं  यह देखने  के लिए हमने  नीचे हर एक  स्टेप को आपको  बता दिया है।आपको बता दें कि श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत  कई ऐसे अमीर व्यक्ति भी है जिन्होंने  सरकार से लाभ लेने के लिए श्रम कार्ड का बनवा लिया था लेकिन उन्हें कोई इस योजना का लाभ मिलने वाला नहीं है. सरकार द्वारा जारी श्रम कार्ड लिस्ट में 10 करोड़ से ज्यादा भारतीय महिलाओं के नाम इस योजना में जोड़ा गया  है। Source –





E Shram Card New List : कैसे चेक करते है  नीचे पढ़े स्टेप 

सबसे पहले  आपको ऑफिशियल वेबसाइट e-shram.gov.in पर विजिट करना  होगा।

आधिकारिक  वेबसाइट खुल  जाने के बाद इसके होम पेज पर जाये ।

इसी पेज पर  श्रमिकों की सूची का ऑप्शन  मिलेगा जिसे आप को सेलेक्ट करना  है।इसके बाद अपने  गांव या शहर या जिला  को सेलेक्ट करना होता  है।

सभी सही जानकारी भरने के बाद  source-sarkariexam.comसबमिट बटन पर क्लिक करना होगा तभी  श्रमिक कार्ड धारकों की एक लिस्ट  दिखाई देगी।

इस लिस्ट मे ही आप अपना नाम खोज  सकते हैं कि आपका नाम श्रमिक कार्ड में है या नहीं है ।

इस तरह आप अपना या किसी भी अपने परिचित का भी नाम अपने पेमेंट लिस्ट में देख सकते हैंऔर नीचे दिए गए |

Important Links

Check New List

CLICK HERE

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें

Advertisement

More Jobs For You

Download Mobile App