Daily Current Affairs : 22 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC Source Sarkariexam.com अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है ।
[widget id=”custom_html-2″] Daily Current Affairs 2023 प्रश्न 1 – अल्पसंख्यक मंत्रालय मामलों के मंत्रालय ने पढ़ो परदेश योजना को बंद कर दिया योजना को किस बैंक ने लागू किया था?
a) केनरा बैंक
b) एचडीएफसी बैंक
c) एसबीआई बैंक
d) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर – केनरा बैंक प्रश्न 2. किस के द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय स्टार्ट पुरस्कार 2022 के विजेताओं को सम्मानित किया गया?
a) पीएम मोदी
b) पीयूष गोयल
c) नितिन गडकरी
d) अनुराग ठाकुर
उत्तर – पीयूष गोयल [widget id=”text-160″] प्रश्न 3. जगा मिशन के लिए किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र मानव आवास कार्यक्रम के वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड 2023 में कांस्य पुरस्कार जीता?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) उड़ीसा
उत्तर – उड़ीसा प्रश्न 4. किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से चुना गया?
a) इंगर एंडरसन
b) एंटोनियो गुटेरेस
c) कबीर द्विवेदी
d) सलोनी हावड़ा
उत्तर – इंगर एंडरसन प्रश्न 5. किस देश के पुरातत्वविदों को दुनिया का सबसे पुराना रन स्टोन मिला?
a) अमेरिका
b) नार्वे
c) भारत
d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – नार्वे प्रश्न 6. प्रभाबेन शाह का निधन हो गया उन्हें किस वर्ष पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a) 2021
b) 2019
c) 2023
d) 2022
उत्तर – 2022 प्रश्न 7. किस राज्य की पुलिस ने साइबर कांग्रेस पहल की शुरुआत की?
a) हरियाणा
b) मिजोरम
c) तेलंगाना
d) असम
उत्तर – तेलंगाना [widget id=”text-160″] प्रश्न 8. किस राज्य में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने मानव की सबसे बड़ी रेड रिबन श्रृखला बनाने का कीर्तिमान रचा?
a) असम
b) पश्चिम बंगाल
c) नागालैंड
d) उड़ीसा
उत्तर – उड़ीसा प्रश्न 9. इंडिया कोल्ड चेन कॉन्क्लेव का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया गया?
a) नई दिल्ली
b) कोलकाता
c) लखनऊ
d) मुंबई
उत्तर – नई दिल्ली प्रश्न 10. निम्न में से कौन सी कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी को कमीशन में शामिल किया जाएगा ?
a) INS वागीर
b) INS बेला
c) INS खंडेरी
d) INS विक्रांत
उत्तर – INS वागीर [widget id=”text-160″] |