Daily Current Affairs : 19 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है ।
[widget id=”custom_html-2″] Daily Current Affairs 2023 प्रश्न 1 – भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास वरुण की शुरुआत पश्चिमी समुद्र तट पर की?
a) नेपाल
b) रूस
c) फ्रांस
d) जापान
उत्तर – फ्रांस प्रश्न 2. बेलारूस के कई सैन्य हवाई क्षेत्रों पर हाल ही में संयुक्त अभ्यास किस देश ने किया?
a) रूस
b) यूक्रेन
c) चीन
d) जापान
उत्तर – रूस [widget id=”text-160″] प्रश्न 3. निम्न में से किसने एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवॉर्ड फॉर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रदान किए?
a) राजनाथ सिंह
b) अमित शाह
c) पीएम मोदी
d) अनुराग ठाकुर
उत्तर- अमित शाह प्रश्न 4. मुकर्रम जहां बहादुरनिधन हो गया वह हैदराबाद के कौन से निजाम थे?
a) पहले
b) दूसरे
c) आठवें
d) दसवे
उत्तर – आठवें प्रश्न 5. निम्न में से किसने 2023 से 2027 तक महिला इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार हासिल किया?
a) जिओ टीवी
b) सोनी लिव
c) बूट
d) Viacom18 मीडिया
उत्तर – Viacom18 मीडिया प्रश्न 6. किस ने हाल ही में अपना 14वां स्पेनिश सुपर कप का खिताब जीता?
a) मेक्सिको
b) मैनचेस्टर यूनाइटेड
c) बार्सिलोना
d) अर्जेंटीना
उत्तर- बार्सिलोना प्रश्न 7. भारत का पहला संविधान साक्षर जिला निम्न में से कौन सा बन गया?
a) कर्नाटक
b) कोयंबटूर
c) केरल
d) कोल्लम
उत्तर- कोल्लम [widget id=”text-160″] प्रश्न 8. भारत की G-20 अध्यक्षता के तहत पहली स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा ?
a) पंजाब
b) बंगाल
c) केरल
d) कर्नाटक
उत्तर- केरल प्रश्न 9. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा हाल ही में निम्न में से किसे वैश्विक आतंकी के रूप में सूचीबद्ध करने का काम किया गया?
a) अब्दुल यूसुफ आजम
b) अब्दुल रहमान मक्की
c) अब्दुल रफीक अजहर
d) अब्दुल हकीम बैग
उत्तर – अब्दुल रहमान मक्की प्रश्न 10. भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच विदेश कार्यालय परामर्श किस शहर में आयोजित किया गया?
a) कोलकाता
b) लखनऊ
c) नई दिल्ली
d) हैदराबाद
उत्तर – नई दिल्ली [widget id=”text-160″] |