Youth’s Carrer Opportunity 2022 : ‘भारतीय युवा’ जो की हमारे देश का एक अभिन्न और बड़ा वर्ग है और ये एक ऐसा वर्ग है जो की हमेशा ही कुछ नया करने की चाह रखता है. साल है 2022 का जहाँ हम आज के वर्तमान समय में कई तरह के परिवर्तन देख रहें हैं, खासकर युवा पीड़ी में. जैसे की अब से कुछ ही समय पहले तक युवा अपनी 18 वर्ष की आयु या इंटर की परीक्षा पास कर लेने के बाद से लग जाता था सरकारी नौकरी की तयारी में, लेकिन अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने लगा है क्यूंकि आज का युवा सरकारी नौकरी नहीं बल्कि कुछ और ही करने में लगा हुआ है.
लेकिन क्या ? और क्या फायदा होगा इससे ? और किस तरह की राह चुन रहा आज का युवा ? तो आइये आपको बताते हैं आज के युवा पीढ़ी की पहली पसंद और क्या है युवा पीढ़ी की नयी सोच !
First Career Choice For Youth :
आज के युवा पीढ़ी की सोच धीरे धीरे सरकरी नौकरी से हटकर किसी और दिशा में मुड़ रही है और वो क्षेत्र है इंजीनियरिंग का जहाँ कोरोना काल के 3 सालों के बाद एक बार फिर से सॉफ्टवेयर का दौर दोबारा लौट आया है. आज की युवा पीढ़ी सरकारी नौकरी की तयारी करने की बजाय अपना ध्यान टेक्नोलॉजी क्षेत्र में ज्यादा लगा रहा है. तमाम ऐसे छात्र हैं जो कि अपनी 12वीं परीक्षा पास कर लेने के बाद टेक फील्ड में जाना चाह रहें हैं. टेक्निकल कोर्सेज जैसे की कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आदि को ही अपना करियर चुन रहें है.
ये बात हम नहीं कह रहें बल्कि बीते बुधवार को आईआईटी कानपुर के दीक्षांत पर के रिपोर्ट के माध्यम से कहा गया है कि अपनी पढाई करते रहते हुए 43 % छात्रों ने कोडिंग-सॉफ्टवेयर कंपनियों में करियर का मार्ग चुना है.
Advertisement