Thursday June 29, 2017 - 11:18 am

SarkariExam.com

अपडेट सबसे पहले

<< Home

Breaking News: राशन कार्ड धारको के लिये बड़ी ख़बर, हो गयी साल की सबसे बड़ी घोसणा

Post Last Updates: Thursday, November 3, 2022 @ 2:16 PM

Breaking News: राशन कार्ड धारको के लिये बड़ी ख़बर, हो गयी साल की सबसे बड़ी घोसणा

केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर सभी जनता के लिए बड़ी खुशखबरी लाई है । बताया जा रहा है कि राशन कार्ड धारकों को खाद्य के साथ पेट्रोल भी मिलेगा। यह घोषणा झारखंड राज्य से शुरुआत किया जा रहा है । धीरे-धीरे करके बाकी के सभी राज्यों में लागू हो जाएगा और गरीबी रेखा और राशन कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा।





Breaking News

Download SarkariExam Mobile App

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी किसान एवं राशन धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दिया है। राशन धारकों को दुगने अनाज के साथ अन्य फायदे भी मिलेंगे। अभी तक मिली खबर के अनुसार राशन धारकों को राशन कार्ड के माध्यम से चावल गेहूं और चना मिलता है यह बताया जा रहा है कि 2 November News से दुगने मिलेंगे।

सभी राशन कार्ड धारको को मिलेंगे ₹18 Kg चीनी

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार या बताया जा रहा है कि 1 नवंबर से सभी राशन धारकों को ₹18 केजी चीनी दिया जाएगा। बाजार भाव से 3 गुने सस्ते दामों पर चीनी दिया जाएगा बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के द्वारा आए दिन किसानों एवं देशवासियों के लिए राहत देते रहती है।

Video देखें पैसे कमाए – Click Here

 

दूसरे राज्य में भी मिलेंगे राशन कार्ड से अनाज

यह बताया जा रहा है कि अपने राज में रहने वाले नागरिकों को दूसरे राज में भी जाने पर वहां पर अनाज दिया जाएगा पहले यह नियम संशोधित नहीं किया गया था लेकिन अभी सभी नागरिकों एवं देशवासियों के लिए अच्छी खबर है कि दूसरे राज्य में भी रहने पर अनाज का लाभ मिलेगा जिस तरीके से एलपीजी गैस सिलेंडर का लाभ अब लोगों को मिलने लगा है उसी तरीका से अनाज का भी लाभ मिलेगा।





आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी वादे के साथ देश के प्रधानमंत्री के द्वारा यह घोषणा किया जा रहा है की किसान कार्ड धारकों को कर्ज माफ सहित अनाज ,एलपीजी गैस ,पेट्रोल पर सब्सिडी में भी बेहद फायदा मिलेगा।

Advertisement

More Jobs For You

Download Mobile App