Thursday June 29, 2017 - 11:18 am

SarkariExam.com

अपडेट सबसे पहले

<< Home

Bijli Bill Update 2023 : सरकार का बड़ा फैसला , बिजली बिल माफी के लिए ऐसे करे आवेदन

Post Last Updates: Saturday, February 11, 2023 @ 8:12 PM

Untitled

 Bijli Bill Update 2023 : सरकार का बड़ा फैसला , बिजली बिल माफी के लिए ऐसे करे आवेदन 

Bijli Bill Update 2023 : सरकार का बड़ा फैसला , बिजली बिल माफी के लिए ऐसे करे आवेदन

Bijli Bill Update 2023 :

 हाल ही मे  सरकार ने देश मे मे रह रहे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी जनता के लिए बिजली बिल माफी योजना लेकर सामने आई है इसका लाभ राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी गरीब परिवार उठा सकते हैं।  सरकार की ओर से  इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी जारी कर दिया  है।  इसके लिए  बिजली उपभोक्ता सिर्फ 200 जमा करने ही होंगे, इसके बाद योजना के तहत आपका पूरा बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा | इस योजना का लाभ गांव एवं तथा शहर में रहने वाले नागरिक उठा सकते हैं, तथा इस योजना का लाभ उठाने के लिए एक शर्त यह भी है, कि उपभोक्ता की वार्षिक आय ₹200000 से कम होनी चाहिए | 





Download SarkariExam Mobile App

Bijli Bill Update 2023 : बिजली बिल का पेमेंट 6 रुपये के हिसाब से देना होगा 

मीडिया मे मिल रही रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश बिजली आयोग ने बिजली यूनिट में ₹35 की कटौती कर दिया है इसका फायदा अब क्षेत्र की बिजली उपयोगकर्ताओं को डायरकेट प्राप्त होगा |नए नियम के हिसाब से शहरी एरिया में बिजली युनिट 0 – 100 युनिट खर्च करने पर आपको 5.5 रूपये प्रति युनिट दिल देना है | अगर शहरी उपभोक्ता 100 – 150 बिजली प्रति यूनिट खर्च पर भी 5.5 रूपये के हिसाब से बिल का भुगतान होगा |इससे ज्यादा का बिजली यूनिट का खर्च करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को ₹6 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल भुगतान देना होगा |

Bijli Bill Update 2023 : ग्रामीण जगहों पर बिजली बिल कम देना पड़ेगा 

ऐसा माना जा रहा है कि अब नए नियम के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल उपभोक्ताओं को 0 – 100 युनिट तक बिजली खर्च को 3.35 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भुगतान करना होगा जिसमें 100 – 150 युनिट खर्च करने पर 3.85 रूपये, 151 – 300 युनिट तक बिजली खर्च करने पर 5.5 रूपये, के दर से बिजली बिल भुगतान करना होगा





Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें

Advertisement

More Jobs For You

Download Mobile App