Thursday June 29, 2017 - 11:18 am

SarkariExam.com

अपडेट सबसे पहले

<< Home

Bihar Police Vacancy : कांस्टेबल, SI बम्पर भर्ती की घोषणा, नोटीफिकेसन इस दिन होगा जारी

Post Last Updates by admin: Wednesday, November 23, 2022 @ 4:31 PM

Bihar Police Vacancy : कांस्टेबल, SI बम्पर भर्ती की घोषणा, नोटीफिकेसन इस दिन होगा जारी

Bihar Police Vacancy : कांस्टेबल, SI बम्पर भर्ती की घोषणा, नोटीफिकेसन इस दिन होगा जारी

Bihar Police Vacancy 2022 :

बिहार पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे सभी युवाओं के लिए आ गयी है बड़ी खुशखबरी. जी हाँ, अगर आपको भी है बिहार पुलिस की नयी भर्ती का इंतजार तो अब आप सभी के लिए बिहार सरकार की ओर से बड़ी खबर जारी कर दी गयी है. बहुत ही जल्द आपको 11,880 बम्पर भर्ती देखने को मिलेगी.




Download SarkariExam Mobile App

आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा दरोगा पद और केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) द्वारा कांस्टेबल पदों पे भर्ती निकलने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले दोनों ही विभागों द्वारा इन भर्तियों के लिए बहुत जल्द नोटीफिकेसन जारी किया जायेगा. साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा दारोगा, कांस्टेबल समेत विभिन्न पदों की बहाली के लिए सम्बंधित विभाग को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

Join SarkariExam on Whatsapp

Bihar Police Vacancy 2022 : कांस्टेबल, SI बम्पर भर्ती की घोषणा

मुख्यालय द्वारा निर्देश जारी किये जाने के बाद फील्ड के अफसरों से 30 नवम्बर के बाद विभाग में खाली पड़े पदों रिक्तियों की जानकारी भेजने को कहा गया है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार द्वारा बीते मंगलवार को क्षेत्रीय पदाधिकारियों और विभिन्न जिलों के एसएसपी-एसपी के साथ हुई विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से इसके लिए घोषणा की गयी है.

Video देखें पैसे कमाए – Click Here

दिए गए इस निर्देश के अनुसार इस माह की ३० तारीख के बाद सभी विभागों की नयी और पुरानी नियुक्तियों के आंकड़ा मुख्यालय को भेजने को कहा गया है.




Bihar Police Vacancy 2022 : 11,880 पदों का नोटीफिकेसन इस दिन होगा जारी

कांस्टेबल और दारोगा पदों पे इन भर्तियों का नोटीफिकेसन अगले माह यानि दिसंबर 2022 तक जारी किये जाने की उम्मीद है. साथ ही ये भर्तियाँ पुलिस विभाग में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा भी साबित होगा. बहिन अगर सूत्रों की मानें तो ये भर्तियाँ लगभग 11, 880 पदों के लिए निकली जाएँगी.

Join SarkariExam on Whatsapp

बिहार पुलिस दारोगा / कांस्टेबल भर्ती के लिए, यहाँ देखें डिटेल – Click Here

Advertisement

More Jobs For You