Thursday June 29, 2017 - 11:18 am

SarkariExam.com

अपडेट सबसे पहले

<< Home

Berojgari Bhatta : 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते का किया गया ऐलान, खाते मे आएंगे 2500 रुपये

Post Last Updates by admin: Thursday, March 16, 2023 @ 2:41 PM

Untitled

Berojgari Bhatta : 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते का किया गया ऐलान, खाते मे आएंगे 2500 रुपये 

Berojgari Bhatta : 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते का  किया गया  ऐलान, खाते मे आएंगे 2500 रुपये

Berojgari Bhatta :

हछत्तीसगढ़ मे सभी बेरोजगार युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. सरकारके नए आदेश के मुताबिक अब बेरोजगार युवाओं को अब से बेरोजगारी भत्ता (बेरोजगारी भत्ता) दिया जाएगा । पिछले हफ्ते ही छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री) भूपेश बघेल ने अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया. माना यह जा रहा है की अब साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भूपेश बघेल ने बजट में आम जनता के लिए कई दिलचस्प घोषणाएं की हैं. ऐलान करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है।




Berojgari Bhatta : बेरोजगार युवाओ को होगा फायदा 

 सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में अपने सरकार के नए बजट पेश करते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें चार साल पहले चुना था और हम गर्व से कहते हैं कि हमने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया है.’ किसानों, महिलाओं और युवाओं के हर वर्ग को सशक्त बनाया गया है। भूपेश बघेल ने कहा कि नरवा गढ़वा बाड़ी ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा दिया है.

Download SarkariExam Mobile App




Berojgari Bhatta : 2500 रुपये प्रतिमाह खाते मे मिलेंगे 

मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने अपने राज्य के सभी बेरोजगारों को बजट में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है. मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने आगे यह भी कहा कि , ”2.5 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के प्रत्येक बेरोजगार युवा को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा.” उन्होंने बजट में आंगनबाड़ी कर्मियों का वेतन 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार तथा सहायिकाओं का वेतन 5 हजार 300 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये तक किए जाने की उम्मीद दिखाई दे रही है

Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp

Advertisement

More Jobs For You