2000 Note Big News : 2000 के नोट को लेकर आया नया नियम, अब नोट बदलवाने पर देना होगा चार्ज, किसी भी बैंक जाने से पहले ये अपडेट देख लें
2000 Note Big Newsवैसे तो मीडिया में और खबरों में आपने यही देखा होगा कि ₹2000 के नोटों को भले ही सरकार ने और आरबीआई ने बंद कर दिया, लेकिन 30 सितंबर तक हम बैंकों में जाकर के नोट कभी भी बदलवा सकते हैं। बैंक फ्री में बदलेंगे नोट जितनी बार चाहे उतनी बार बदल लो लेकिन लेकिन लेकिन मैं आपको बता दूं यह बिल्कुल सच नहीं है। हां, सरकार ने लिमिट जरूर रखी है कि ₹20000 तक नोट चेंज करवा सकते हैं। अगर आपका बैंक में खाता नहीं है तो लेकिन खाता है तो फिर आप अनलिमिटेड बैंक में रुपए तो जमा करा सकते, लेकिन फ्री में जमा नहीं होंगे।
जी हां, दोस्तों ऐसा नहीं कि आप को हर बार जमा कराने जाओगे तब चार्ज देना पड़ेगा। ऐसा भी नहीं है लेकिन जब आप तीन चार बार से ज्यादा बार जमा कराने जाते हो तो जो बैंकों के ट्रांजैक्शन लिमिट के शुल्क है ना वह आपको जरूर देने पड़ेंगे। तो जब से यह ₹2000 के नोटों पर पाबंदी लगी। एक बार सभी बैंकों ने अपनी वेबसाइट के ऊपर इन ट्रांजैक्शन शुल्क को कस्टमर के लिए फिर से अपडेट किया। रिवाइस नोटिस किया था कि लोगों को यह जानकारी पता चल सके और इसीलिए मैं आपको बता रहा हूं मुंफ्त जमा नहीं होंगे ₹2000 के नोट चाहे भारतीय स्टेट बैंक एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक किसी भी बैंक में आपका खाता तो बैंकों के ट्रांजैक्शन शुल्क के लिमिट के अकॉर्डिंग आप को चार्ज देने पड़ेंगे।
IAS Success Story : IPL छोड़कर शुरू की तैयारी, बिना कोचिंग के क्रैक किया आईएस परीक्षा फॉर एग्जांपल एसबीआई में तीन बार हर महीने आपका कर सकते है कैश ट्रांजैक्शन उसके बाद आपको ₹50 प्लस जीएसटी चार्ज देना पड़ता है। इसी तरह से एचडीएफसी बैंक में चार मुफ्त कैश अधीक्षण कर पाएंगे। मतलब चार बार आप पैसे जमा करा सकते हैं। फिर चाहे दो 2000 के नोट और 500 के नोट कैसे भी ट्रांजैक्शन लिमिट शुल्क है। फिर उसके बाद आपको हर बार 150 रुपए प्लस जीएसटी चार्ज अलग से देना पड़ेगा। इसी तरह से आईसीआईसीआई में भी चार मुफ्त कैश ट्रांजैक्शन है। उसके बाद 150 रुपए प्लस चार्जर देना पड़ेगा। तो आइए जानते है सभी बैंक की डिटेल जानकारी के आखिर आप ₹2000 के नोट बदलवाने के लिए जाते हो तो कितनी बार आपसे बदल लिए जाएंगे फ्री में उसके बाद आपको कितना चार्ज देना पड़ेगा। सबसे पहले बात करे एसबीआई कितना चार्ज लगेगा तो एसबीआई की वेबसाइट पर जानकारी दी गई। उसके मुताबिक एक सामान्य बचत खाते वाला आदमी एक दिन के पास भी सेविंग अकाउंट है एक महीने में 3 नकद जमा लेनदेन फ्री है, चहे पैसे जमा रहा रहे हो या पैसे निकलवा रहे हो, तीन बार तक तो फ्री है जैसे आप चौथी बार जाते हो तो आपको ₹50 + जीएसटी चार्ज देना पड़ेगा हर बार लेन देन पर एक महीने तक के लिए समझ रहे हो ना बैंक की वेबसाइट के मुताबिक non-home ब्रांच में कैश जमा कराने की अधिकतम लिमिट ₹200000 तक है। |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
Sarkari Result Tools |
Click Here |
||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Advertisement