<< Home

Post Date:

7:27 pm

Untitled

 10 Lakh Jobs : प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान “14 महीने में 10 लाख नौकरी “

 10 Lakh Jobs : प्रधान मंत्री मोदी का ऐलान "14 महीने में 10 लाख नौकरी "

10 Lakh Jobs By Modi :

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मिशन मोड के तहत एक साल के भीतर  में 10 लाख  जॉब देने का फैसला किया है ।  मोदी सरकार ने  इसके लिए 4500 करोड़ रुपये के सालाना बजट को भी पारित भी करने का विचार  भी किया . आपको बता दें की 10 लाख जॉब में से करीब 90 फीसदी यानी 9 लाख नौकरियां ग्रुप-सी पद  के लिए जारी किया जाएगा ।  ग्रुप-सी के अंतर्गत  क्लर्क, चपरासी, सेमी-स्किल्ड जैसे कर्मचारी की भर्ती किया जाएगा ।  ग्रुप सी  के अंतर्गत कई सालों से  से खाली पड़े  हुए . कोरोना महामारी  के पिछले की महोने से कई  भर्तियाँ अभी बाकी  है। पीएमओ इंडिया ने इस बारे ट्वीट  भी किया गया है। ‘प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों के ग्रुप सी पदों पर गहन समीक्षा कर   आदेश जारी किया  है कि अगले एक सालों में इस पर मिशन मोड पर  10 लाख लोगों को  भर्ती किया जाए।’

[widget id=”text-160″]

Download SarkariExam Mobile App

10 Lakh Jobs: देखे कौन सी एजेंसी  के माध्यम से  करायी जाएंगी  भर्ती प्रक्रिया ?

 अगले साल दिसंबर  2023 तक खाली पड़े  10 लाख पदों पर सरकार की तरफ से  भर्ती होनी है। इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने  हर जिले मे रोजगार मेले से मदद  लेने का भी  निर्णय लिया है।  एक साल के अंदर होने  वाले रोजगार मेले की जल्द ही आधिकारिक  वेबसाइट  भी जल्द जारी किया जाएगा । केंद्र सरकार की ओर से  जारी हुए आदेश  के अनुसार सभी 10 लाख भर्तियां को 1 साल के भीतर   यूपीएससी, एसएससी और आरआरबी के तहत  भी  कराई जाएंगी। कई मंत्रालय और विभाग अपनी खुद की भर्तियां भी करेंगे।

[widget id=”text-160″]

10 Lakh Jobs : जाने किस विभाग में कितने पद है रिक्त 

रक्षा विभाग  – 2.47 लाख पद
रेलवे  विभाग – 2.37 लाख पद
गृह विभाग  – 1.28 लाख पद
इंडियन पोस्ट विभाग  – 90,050 पद
राजस्व विभाग – 76,327  पद

Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp

10 Lakh Jobs : ग्रेड के हिसाब से  कितने पद है खाली 

ग्रेड ए – 23,584 पद
ग्रेड बी – 26,282 पद
ग्रेड सी  -92,525 पद
ग्रेड सी (नॉन गजेट) – 8,36,93

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें