<< Home

Post Date:

4:52 pm

जैव‍िक बम, घातक जहर बनाने वाली इजरायल की सीक्रेट लैब ने बनाया कोरोना वायरस का टीका!

कोरोना वायरस (Covid-19) से दुनियाभर में 2,52,573 लोग मारे गए हैं और 36 लाख से ज्‍यादा लोग संक्रमित हैं। इस महामारी पर विजय पाने के लिए दुनियाभर में चल रहे प्रयासों के बीच इजरायल कोरोना वायरस ((Israel Coronavirus) की वैक्‍सीन बनाने का दावा (Israel Developed Coronavirus Vaccine) किया है। इस वैक्‍सीन को इजरायल (Israel Coronavirus Vaccine) की सीक्रेट लैब ने बनाया है।

कोरोना वायरस महासंकट के बीच इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्‍नेट ने सोमवार को दावा किया कि देश के वैज्ञानिकों ने इस महामारी का टीका बना लिया है। इजरायल के जिस अत्‍याधुनिक डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट ने कोरोना वायरस का टीका बनाया है, वह पूरी दुनिया में अपनी गोपनीयता के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि यह इंस्‍टीट्यूट भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच पूरी दुनिया से छिपकर जैविक और रासायनिक हथियार और इनसे बचाव के लिए वीपन बनाता है।

डिफेंस इंस्‍टीट्यूट का टीका बनाने का दावा

डिफेंस इंस्‍टीट्यूट की स्‍थापना वर्ष 1952 में प्रफेसर और तत्‍कालीन पीएम के वैज्ञानिक सलाहकार अर्नेस्‍ट डेविड बेर्गमान ने की थी। इस इंस्‍टीट्यूट के बारे में कहा जाता है कि यह चिकित्‍सा विज्ञान की तकनीकों और संक्रामक बीमारियों से बचाव पर काम करता है। इजरायल में वैक्‍सीन और दवा बनाने का काम भी इस इंस्‍टीट्यूट के जिम्‍मे है। अब इसी लैब ने कोरोना वायरस का टीका बनाने का दावा किया है। इजरायल के रक्षा मंत्री के मुताबिक यह वैक्‍सीन मोनोक्‍लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है और बीमार लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस का खात्‍मा कर देती है।